अनुपस्थित दो सीओ के वेतन भुगतान पर रोक

फोटो-03,04कैप्सन- बैठक को संबोधित करते डीएम व उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, सुपौल समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को डीएम एलपी चौहान की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक बैठक हुई. बैठक में राजस्व की समीक्षा की गयी. बैठक से अनुपस्थित सुपौल व पिपरा सीओ के वेतन भुगतान पर डीएम ने अगले आदेश तक रोक लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:04 PM

फोटो-03,04कैप्सन- बैठक को संबोधित करते डीएम व उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, सुपौल समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को डीएम एलपी चौहान की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक बैठक हुई. बैठक में राजस्व की समीक्षा की गयी. बैठक से अनुपस्थित सुपौल व पिपरा सीओ के वेतन भुगतान पर डीएम ने अगले आदेश तक रोक लगा दी. अंचलाधिकारी द्वय पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उक्त कार्रवाई हुई है. गैर मजरूआ खास व आम परचा धारियों की समीक्षा के दौरान डीएम ने राघोपुर के सीओ को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को योजना लाभ से वंचित महादलित परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. लगान वसूली, दाखिल-खारिज, सैरात बंदोबस्ती, एलपीसी, नीलाम पत्र आदि से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की गयी. डीएम ने भूमि विवाद निराकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. दखल देहानी के लिए विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने अपर समाहर्ता अरुण कुमार को कैंप की निगरानी का जिम्मा सौंपा. बैठक में एडीएम आपदा कुमार अरुण प्रकाश सहित भूमि उप समाहर्ता व अंचलाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version