विवाद के कारण बंद है एमडीएम

राघोपुर. विद्यालय शिक्षा समिति एवं विद्यालय प्रधान के बीच जारी विवाद के कारण करीब ढाई माह से विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है. मामला करजाइन पंचायत के मध्य विद्यालय जगदीशपुर का है. 22 नवंबर को विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया था. बीइओ ने 14 दिसंबर को विद्यालय शिक्षा समिति का निबंधन भी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:04 PM

राघोपुर. विद्यालय शिक्षा समिति एवं विद्यालय प्रधान के बीच जारी विवाद के कारण करीब ढाई माह से विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है. मामला करजाइन पंचायत के मध्य विद्यालय जगदीशपुर का है. 22 नवंबर को विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया था. बीइओ ने 14 दिसंबर को विद्यालय शिक्षा समिति का निबंधन भी कर दिया. पर, चार माह बाद भी मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा सकी है. नवगठित समिति के लोग प्रधानाध्यापिका गीता सिन्हा पर अनावश्यक अड़ंगा लगाने का आरोप लगा रहे हैं. बताया कि खाता का संचालन नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति की राशि का भी वितरण नहीं हो रहा है. विद्यालय में अन्य विकास कार्य भी बाधित हैं. मध्याह्न भोजन बंद रहने का असर छात्रों की उपस्थिति पर भी पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं में एमडीएम नहीं मिलने से असंतोष है. छात्र-छात्रा व उनके अभिभावकों ने शीघ्र एमडीएम का वितरण शुरू करने की मांग की है. बीइओ प्रमोद पासवान ने बताया कि इसकी सूचना डीइओ एवं डीपीओ एमडीएम को दे दी गयी है. वहीं, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सिन्हा ने विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को असंवैधानिक बताया.

Next Article

Exit mobile version