मारवाड़ी युवा संघ के अध्यक्ष बने चौखानी
त्रिवेणीगंज. मुख्यालय बाजार स्थित हिंदू पुस्तकालय परिसर में मारवाड़ी युवा मंच की बैठक हुई. बैठक में चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी सज्जन कुमार संत की अध्यक्षता में मंच के पदाधिकारियों का वर्ष 2015-16 के लिए सर्वसम्मति से चयन किया गया. इसमें मनीष कुमार चौखानी को अध्यक्ष, अजय जैन को सचिव एवं संजय शर्मा […]
त्रिवेणीगंज. मुख्यालय बाजार स्थित हिंदू पुस्तकालय परिसर में मारवाड़ी युवा मंच की बैठक हुई. बैठक में चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी सज्जन कुमार संत की अध्यक्षता में मंच के पदाधिकारियों का वर्ष 2015-16 के लिए सर्वसम्मति से चयन किया गया. इसमें मनीष कुमार चौखानी को अध्यक्ष, अजय जैन को सचिव एवं संजय शर्मा को संयुक्त सचिव के पद पर चुना गया. इस अवसर पर मंच के महेश अग्रवाल, आनंद शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण जैन, दीपक चौखानी, दीपक केजरीवाल, नवीन केजरीवाल आदि मौजूद थे.