आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग
छातापुर जनवितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु निकाले गये विज्ञापन में पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं रहने के कारण इच्छुक आवेदकों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो रही है. डीलर के चयन के लिए पांच आवश्यक कागजात के साथ 09 अप्रैल 2015 तक डाक के माध्यम से आपूर्ति कार्यालय त्रिवेणीगंज को भेजा जाना है. भाजपा के मंडल […]
छातापुर जनवितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु निकाले गये विज्ञापन में पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं रहने के कारण इच्छुक आवेदकों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो रही है. डीलर के चयन के लिए पांच आवश्यक कागजात के साथ 09 अप्रैल 2015 तक डाक के माध्यम से आपूर्ति कार्यालय त्रिवेणीगंज को भेजा जाना है. भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष शशि भूषण पप्पू ने चयन के लिए निर्धारित तिथि को बढाने की मांग डीएम सुपौल से की है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री पप्पू ने बताया है कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड कार्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय के दीवार पर चिपकाए गये सूचना में ना ही तिथि की जानकारी अंकित की गयी है, और ना ही आवेदन जमा करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया है. श्री पप्पू ने बताया है कि इन दो दिनों में सभी अर्हता पूरी कर आवेदन भेजना कतिपय संभव नहीं है. जिस कारण योग्य आवेदक चयन प्रक्रिया से वंचित रह जायेंगे.