अनोज आर्य को भेजा गया जेल
प्रतिनिधि,सुपौल बहुचर्चित लोहिया मूर्ति प्रकरण में आरोपी बनाये गये जिला छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष अनोज कुमार आर्य उर्फ लव को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को लव की गिरफ्तारी हुई थी और न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का मामला तब फंस गया था, जब लव ने खुद को लव […]
प्रतिनिधि,सुपौल बहुचर्चित लोहिया मूर्ति प्रकरण में आरोपी बनाये गये जिला छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष अनोज कुमार आर्य उर्फ लव को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को लव की गिरफ्तारी हुई थी और न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का मामला तब फंस गया था, जब लव ने खुद को लव मानने से इनकार कर दिया था. दरअसल यह समस्या इसलिए उत्पन्न हुई थी कि लव का जुड़वा भाई कुश उसका हमशक्ल है. न्यायालय ने सोमवार को लव को पुलिस को वापस सौंप दिया था और उसकी पहचान सुनिश्चित करने को कहा था. पुलिस ने मंगलवार को यह सुनिश्चित कर दिया कि गिरफ्तार शख्स आरोपी अनोज कुमार आर्य उर्फ लव ही है. थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा ने मामले की पुष्टि की है.