पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में कैंडल मार्च निकालेंगे ग्रामीण
प्रतिनिधि,सुपौलसदर थाना कांड संख्या 135/15 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज मरौना प्रखंड अंतर्गत खोखनाहा के ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने इस बाबत सदर अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल को आवेदन देकर कहा है कि दहेज के कारण विगत 27 मार्च को बीबी खदीजा खातून की हत्या […]
प्रतिनिधि,सुपौलसदर थाना कांड संख्या 135/15 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज मरौना प्रखंड अंतर्गत खोखनाहा के ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने इस बाबत सदर अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल को आवेदन देकर कहा है कि दहेज के कारण विगत 27 मार्च को बीबी खदीजा खातून की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी थी. लेकिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रति पुलिस उदासीन है. ग्रामीणों का कहना है कि अभियुक्तों द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है. लिहाजा मृतका की आत्मा की शांति व पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में ग्रामवासी कैंडल मार्च निकालना चाहते हैं. उन्होंने एसडीओ से इसके लिए अनुमति प्रदान करने की मांग की है. आवेदन पर मो नूर आलम, मो सुहैल, नुरूल हसन, मो ताहीर, मो कमर आलम, मो अली आदि के हस्ताक्षर दर्ज हैं. थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी में 28 मार्च को एक विवाहिता का शव बरामद किया गया था. महिला के परिजनों ने इसके बाद सदर थाना में ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मृतका खादीजा के पिता मरौना प्रखंड अंतर्गत खोखनाहा निवासी मो नूर आलम ने सदर थाना को दिये बयान में बताया था कि चैनसिंहपट्टी निवासी मो असफाक उर्फ कैलू से उसके पुत्री की शादी करीब 10 माह पूर्व हुई थी. उन्होंने ससुराल वालों पर बेटी को बार-बार दहेज के लिए दबाव बनाने व प्रताडि़त करने का आरोप लगाया. मामले में मृतका के पति मो असफाक के अलावे ससुर मो शाहजहां, सास बीबी हसीना सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.