संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है राज्य सरकार : बलराम

फोटो -02कैप्सन- प्रेस वार्ता करते पूर्व एमएलसी बलराम सिंह यादव.जदिया. राज्य सरकार पंचायती राज के अधिकारों में कटौती कर संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस कारण पंचायती राज एवं नगर निकाय के प्रतिनिधियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. उक्त बातें पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव ने कोसी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 7:04 PM

फोटो -02कैप्सन- प्रेस वार्ता करते पूर्व एमएलसी बलराम सिंह यादव.जदिया. राज्य सरकार पंचायती राज के अधिकारों में कटौती कर संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस कारण पंचायती राज एवं नगर निकाय के प्रतिनिधियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. उक्त बातें पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव ने कोसी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा समेत सुपौल जिले के दौरा से लौटने के बाद कोरियापट्टी स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि सरपंच व पंच को भी स्थानीय निकाय के सदस्य को चुनने का अधिकार मिलना चाहिए. यदि बिहार विधान परिषद के चुनाव में उनकी जीत होती ह,ै तो सरकार से लड़ कर जनप्रतिनिधियों को उनका वाजिव हक दिलाया जायेगा. मौकेपर नुनु लाल पासवान, शिवनंदन यादव सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version