60 फीसदी से कम प्रतिरक्षण करने वाली आशा होंगी चयनमुक्त

फोटो-01कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी व आशा प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल परिसर स्थित सभा भवन में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी रमण की अध्यक्षता में आशा की बैठक हुई. श्री रमण ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में किसी आशा के क्षेत्र में नियमित प्रतिरक्षण की उपलब्धि 60 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 7:04 PM

फोटो-01कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी व आशा प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल परिसर स्थित सभा भवन में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी रमण की अध्यक्षता में आशा की बैठक हुई. श्री रमण ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में किसी आशा के क्षेत्र में नियमित प्रतिरक्षण की उपलब्धि 60 फीसदी से कम रहने की स्थिति में संबंधित आशा को चयन मुक्त करने का निर्देश मिला है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्रतिरक्षण 60 फीसदी से कम नहीं होना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बीएमसी हरिवंश कुमार सिंह ने कहा कि जुलाई 2014 से दिसंबर तक जिस आशा के प्रतिरक्षण का आंकड़ा 60 फीसदी से कम है, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही उस अवधि की प्रोत्साहन राशि भी अप्राप्त है. उन्होंने ड्यू लिस्ट पंजी एवं सर्वे पंजी शत-प्रतिशत तैयार करने का निर्देश दिया. जिन जगहों पर आशा का चयन नहीं हो पाया है, संबंधित क्षेत्र के मुखिया से संपर्क कर आशा का चयन करने की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करने का निर्देश आशा फेसिलेटर को दिया. मौके पर परिवार कल्याण सलाहकार इश्तियाक अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र नाथ शर्मा, लेखापाल आशीष कुमार, आशा फेसिलेटर विभा देवी, निरंजन कुमारी, डेजी रानी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version