एक सप्ताह से ठप है दूरभाष केंद्र
सरायगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएनएल का दूरभाष केंद्र विगत एक सप्ताह से ठप है. जिससे टेलीफोन,फैक्स सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य बाधित है. उपभोक्ता डॉ कृष्ण कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, उमेश कुमार, उदय कुमार सहित अन्य ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बारिश के दौरान हुए वज्रपात के बाद से उक्त समस्या उत्पन्न हुई है. […]
सरायगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएनएल का दूरभाष केंद्र विगत एक सप्ताह से ठप है. जिससे टेलीफोन,फैक्स सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य बाधित है. उपभोक्ता डॉ कृष्ण कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, उमेश कुमार, उदय कुमार सहित अन्य ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बारिश के दौरान हुए वज्रपात के बाद से उक्त समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा ससमय बिल का भुगतान किया जाता है. बावजूद भारत संचार निगम द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सेवा बाधित रहने की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है.