दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, पांच घायल

जदिया. जदिया-त्रिवेणीगंज एसएच-76 पर गैस गोदाम के समीप गुरुवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अररिया निवासी विरेंद्र पासवान अपने साथी बुद्धदेव ठाकुर के साथ बीआर-38एच/1218 बाइक से एक भोज समारोह में भाग लेकर मधेपुरा से अररिया लौट रहे थे. इसी बीच पिलुवाहा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

जदिया. जदिया-त्रिवेणीगंज एसएच-76 पर गैस गोदाम के समीप गुरुवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अररिया निवासी विरेंद्र पासवान अपने साथी बुद्धदेव ठाकुर के साथ बीआर-38एच/1218 बाइक से एक भोज समारोह में भाग लेकर मधेपुरा से अररिया लौट रहे थे. इसी बीच पिलुवाहा निवासी दिलीप कुमार अपने दो भतीजों के साथ जदिया बाजार से बीआर-50/8870 बाइक से घर जा रहे थे. गैस गोदाम के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे दोनों बाइकों पर सवार पांचों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों अस्पताल भिजवाया. इनमें से तीन लोगों को दरभंगा रेफर कर दिया गया, जबकि अररिया की ओर जा रहे दोनों घायलों को अररिया भेजा गया. दोनों सिंचाई विभाग के कर्मी हैं. पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version