धूमधाम से मना स्थापना दिवस समारोह

फोटो-08,09कैप्सन- नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे व उपस्थित अभिभावक व अन्य प्रतिनिधि, किसनपुरप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलही स्थित आवासीय ज्ञान कुंज एकेडमी विद्यालय का चौथा स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल, व्यवस्थापक अरुण जायसवाल व पप्पू कुमार जायसवाल तथा प्राचार्य पीएन झा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 8:04 PM

फोटो-08,09कैप्सन- नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे व उपस्थित अभिभावक व अन्य प्रतिनिधि, किसनपुरप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलही स्थित आवासीय ज्ञान कुंज एकेडमी विद्यालय का चौथा स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल, व्यवस्थापक अरुण जायसवाल व पप्पू कुमार जायसवाल तथा प्राचार्य पीएन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जिसमें रिकांर्डिंग डांस, प्रहसन, नाटक, गीत -संगीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि शामिल हैं. मौके पर मौजूद अभिभावक व बच्चों ने छात्रा-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक कार्यक्रम का जम कर आनंद उठाया. बच्चों द्वारा विशेष रूप से प्रस्तुत ‘ मुरली बांसुरी वाला’ रिकांर्डिंग डांस की दर्शकों ने मुक्त कंठ से सराहना की. कार्यक्रम में अव्वल प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चुनाव करने हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया गया था. जिसमें शिक्षक रोहन कुमार सिंह, एसके चौधरी, रंजीत कुमार यादव, संजीव कुमार, कमला कांत झा, अनिमेष सिंह, मजहर आलम, पुष्पा झा, निशा देवी, दीपक चौधरी एवं एसएन ठाकुर शामिल थे. इस अवसर पर मौजूद अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति व विद्यालय प्रबंधन की सराहना की.

Next Article

Exit mobile version