भाजपा व कांग्रेस की एक ही नीति : डॉ एजाज
फोटो-06कैप्सन- प्रेस वार्ता करते पूर्व सांसद डॉ एजाज अली.प्रतिनिधि,सुपौलभाजपा और कांग्रेस देश में एक ही नीति के तहत सत्ता में बने रहना चाहते हैं. देश के विकास से अधिक दोनों दलों के लिए राजनीतिक सत्ता अधिक महत्वपूर्ण है. उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ एजाज अली ने हुसैन चौक स्थित अब्दुल रशीद अंसारी के आवास पर […]
फोटो-06कैप्सन- प्रेस वार्ता करते पूर्व सांसद डॉ एजाज अली.प्रतिनिधि,सुपौलभाजपा और कांग्रेस देश में एक ही नीति के तहत सत्ता में बने रहना चाहते हैं. देश के विकास से अधिक दोनों दलों के लिए राजनीतिक सत्ता अधिक महत्वपूर्ण है. उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ एजाज अली ने हुसैन चौक स्थित अब्दुल रशीद अंसारी के आवास पर शुक्रवार प्रेस वार्ता में कहीं. पूर्व सांसद ने कहा कि देश की राजनीति में बिहार गेट वे ऑफ इंडिया की भूमिका निभाता है और आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में जनता परिवार की ही सरकार बनेगी. भाजपा देश में कालाधन का मुद्दा उठा कर सत्ता में आयी और अब समाज में तनाव पैदा कर सत्ता में बने रहना चाहती है. जनता परिवार भाजपा के इस प्रयास को सफल नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि संविधान की धारा 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटाने को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर डॉ शमशाद आलम, मो शाहिद हुसैन, अब्दुल रशीद अंसारी, मो शमीम अख्तर, मो जफर अली, अब्दुल खुर्शीद, जावेद रफीक, प्रो बांकी, मोजाहिद हुसैन, मो अशरफ आदि उपस्थित थे.