12 मिलरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

प्रतिनिधि, सुपौल एसएफसी के जिला प्रबंधक सीता शरण के लिखित आवेदन पर 12 धान मील मालिकों के विरुद्ध सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है.मामला वित्तीय वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 से जुड़ा हुआ है.मील मालिकों पर आरोप लगाया गया है कि आवंटित धान के अनुरूप एसएफसी को चावल उपलब्ध नहीं कराया गया है.इससे 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, सुपौल एसएफसी के जिला प्रबंधक सीता शरण के लिखित आवेदन पर 12 धान मील मालिकों के विरुद्ध सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है.मामला वित्तीय वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 से जुड़ा हुआ है.मील मालिकों पर आरोप लगाया गया है कि आवंटित धान के अनुरूप एसएफसी को चावल उपलब्ध नहीं कराया गया है.इससे 20 से 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा ने बताया कि सभी मिलरों के विरुद्ध अलग-अलग कांड संख्या अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.

Next Article

Exit mobile version