मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश

सुपौल. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को बीडीओ आर्य गौतम की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. इसमें मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने को लेकर रूप-रेखा तैयार की गयी. बीडीओ श्री गौतम ने बीएलओ को कार्य के प्रति गंभीरता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 6:04 PM

सुपौल. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को बीडीओ आर्य गौतम की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. इसमें मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने को लेकर रूप-रेखा तैयार की गयी. बीडीओ श्री गौतम ने बीएलओ को कार्य के प्रति गंभीरता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के साथ ही मतदाताओं का मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाय. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को आयोजित विशेष कैंप में मतदाता सूची में नाम जोड़ने संबंधी एक हजार आवेदन प्राप्त किये गये. इसके अलावा विलोपन के 280 व नाम सुधार के 80 आवेदन भी प्राप्त हुए हैं. इस पर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर बीपीआरओ काली चरण मिश्र, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र चंद्र मिश्र सहित बीएलओ वीरेंद्र कुमार मंडल, शफी आलम, किशोर कुमार, प्रभात रंजन, मनटुन मंडल, दिनेश प्रसाद सिंह, उदय शंकर, दिलीप कुमार आजाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version