34 हजार 300 पशुओं का किया टीकाकरण
राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के करीब 53 हजार पशुओं को भजहा व खुरपका रोग से बचाव के लिए एफएमडी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत टीकाकरण किया जायेगा. भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी डॉ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि दो अप्रैल से प्रारंभ टीकाकरण अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र हुलास, राघोपुर, चंपानगर, देवीपुर, धरहरा, मोतीपुर, दौलतपुर, […]
राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के करीब 53 हजार पशुओं को भजहा व खुरपका रोग से बचाव के लिए एफएमडी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत टीकाकरण किया जायेगा. भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी डॉ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि दो अप्रैल से प्रारंभ टीकाकरण अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र हुलास, राघोपुर, चंपानगर, देवीपुर, धरहरा, मोतीपुर, दौलतपुर, फिंगलास, बौराहा, बायसी, करजाइन आदि पंचायत में करीब 34 हजार 300 पशुओं का टीकाकरण किया गया है. शेष पंचायतों में भी टीकाकरण कार्य किया जा रहा है. इसके लिये 29 प्राइवेट वैक्सीनेटर को लगाया गया है. अभियान के तहत आगामी 20 अप्रैल तक घर -घर जाकर मुक्त में टीकारण अभियान चलाया जायेगा.