14 पद के विरुद्ध तीन पदस्थापित
राघोपुर. जल निस्सरण प्रमंडल राघोपुर में 14 कनीय अभियंता में से केवल तीन कनीय अभियंता पदस्थापित हैं, जिस कारण समुचित रूप से कार्य संचालन नहीं हो पा रहा है. कार्यपालक अभियंता सत्यजी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पदस्थापित तीन कनीय अभियंता में दो स्थायी व एक संविदा पर बहाल है. जल निस्सरण […]
राघोपुर. जल निस्सरण प्रमंडल राघोपुर में 14 कनीय अभियंता में से केवल तीन कनीय अभियंता पदस्थापित हैं, जिस कारण समुचित रूप से कार्य संचालन नहीं हो पा रहा है. कार्यपालक अभियंता सत्यजी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पदस्थापित तीन कनीय अभियंता में दो स्थायी व एक संविदा पर बहाल है. जल निस्सरण प्रमंडल के अंतर्गत चार सव डिवीजन है.