सरोज बनी कुनौली की उप मुखिया
फोटो-10कैप्सन- विजय प्रत्याशी.निर्मली. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को बीडीओ परशुराम सिंह की अध्यक्षता में कुनौली पंचायत के उप मुखिया का चुनाव हुआ. चुनाव में वार्ड सदस्य सरोज सिंह उप मुखिया निर्वाचित हुई. श्रीमती सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी पवन पासवान को एक मत से पराजित किया. मतदान में 10 वार्ड सदस्यों ने हिस्सा […]
फोटो-10कैप्सन- विजय प्रत्याशी.निर्मली. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को बीडीओ परशुराम सिंह की अध्यक्षता में कुनौली पंचायत के उप मुखिया का चुनाव हुआ. चुनाव में वार्ड सदस्य सरोज सिंह उप मुखिया निर्वाचित हुई. श्रीमती सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी पवन पासवान को एक मत से पराजित किया. मतदान में 10 वार्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया. जिसमें से एक मतदान को रद्द घोषित कर दिया. ज्ञात हो कि पंचायत में कुल 17 वार्ड सदस्य हैं. कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि पंचायत के मुखिया वासिद अहमद एवं उप मुखिया के लगातार अनुपस्थित रहने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा था. इस वजह से जिला पदाधिकारी के आदेश पर उप मुखिया का चयन किया गया. मौके पर वरीय पर्यवेक्षक सह डीसीएलआर सुधांशु शेखर, दंडाधिकारी सह बीइओ सिकेंद्र प्रसाद मंडल, बीएओ मनोज कुमार, सीओ नरेश कुमार झा आदि मौजूद थे.