भटका बालक परिजनों से मिला
फोटो-11कै प्सन – पुलिस संरक्षण में भटका बालक राघोपुर. भटक कर आया पांच वर्ष का एक बालक आरपीएफ एवं जीआरपी की तत्परता से असामाजिक तत्वों के हाथों मंे जाने से बच गया. मखन बढ़ई का पांच वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार रात करीब आठ बजे डाउन ट्रेन 52328 से राघोपुर स्टेशन पर उतरा. बालक को अकेला […]
फोटो-11कै प्सन – पुलिस संरक्षण में भटका बालक राघोपुर. भटक कर आया पांच वर्ष का एक बालक आरपीएफ एवं जीआरपी की तत्परता से असामाजिक तत्वों के हाथों मंे जाने से बच गया. मखन बढ़ई का पांच वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार रात करीब आठ बजे डाउन ट्रेन 52328 से राघोपुर स्टेशन पर उतरा. बालक को अकेला देख दो व्यक्ति उसे अपना पुत्र बताने लगे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अरविंद पासवान एवं मनोज कुमार को दी. पुलिस के पहुंचने पर दोनों व्यक्ति फरार हो गये. पुलिस ने बालक को अपने संरक्षण में रख कर उसके परिजन की तलाश प्रारंभ की. सूचना पर मंगलवार को बालक के परिजन देव नारायण प्रसाद शर्मा तथा मुरारी बढ़ई थाना पहुंचे. आरपीएफ एवं जीआरपी थानाध्यक्ष मो मोजम्मिल ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बालक को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि ट्रेन से यात्रा के क्रम में बालक कन्हैया ट्रेन से सिमरी बख्तियारपुर में उतर गया. उसके बाद दूसरी ट्रेन पर सवार होकर राघोपुर पहुंच गया.