एडीआरएम ने लिया सुपौल स्टेशन का जायजा

फोटो-12कैप्सन- निरीक्षण करते एडीआरएम व अन्यप्रतिनिधि,सुपौलपूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम बीएस दोहरे ने मंगलवार को सुपौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्टेशन परिसर व उसके आस-पास साफ सफाई के प्रति वे सख्त दिखे. एडीआरएम ने यूटीएस काउंटर के समीप गंदगी पर नाराजगी जतायी तथा सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:04 PM

फोटो-12कैप्सन- निरीक्षण करते एडीआरएम व अन्यप्रतिनिधि,सुपौलपूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम बीएस दोहरे ने मंगलवार को सुपौल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्टेशन परिसर व उसके आस-पास साफ सफाई के प्रति वे सख्त दिखे. एडीआरएम ने यूटीएस काउंटर के समीप गंदगी पर नाराजगी जतायी तथा सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने टिकट काउंटर पर कर्मी के नाम का नेम प्लेट लगाने तथा कर्मियों को नेम बैज लगाने की सख्त हिदायत दी. कहा कि नेम बैज व नेम प्लेट के माध्यम से यात्रियों को संबंधित कर्मी का परिचय मिलता है और किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यात्री शिकायत कर सकता है. साथ ही काउंटर पर कैश ड्रावर लगाने का भी आदेश दिया. एडीआरएम श्री दोहरे ने स्टेशन अधीक्षक प्रदीप कुमार भारती से स्टाफ क्वार्टर की जानकारी ली तथा मरम्मत का निर्देश दिया. साथ ही स्टेशन की बाउंड्री दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. सिम बेस फोन काम नहीं करने की जानकारी मिलने पर एडीआरएम ने उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. पे एंड यूज शौचालय की सफाई के बाबत भी आवश्यक निर्देश दिये गये. इस दौरान वरीय डीइएन-3 संजय कुमार ने रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस और स्टेशन के इंजीनियरिंग संबंधी विभाग का जायजा लिया. इसके बाद संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने और भी अधिक सुधार लाने की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर वरीय डीएसटी केसी शर्मा, वरीय डीइइ महेश साह, एडीइडब्लू एमके मंडल, आइओडब्लू सहरसा प्रभात कुमार, पीडब्लूआइ सुपौल सुभाष कुमार सहित स्थानीय कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version