मांगों के समर्थन में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना
फोटो -12कैप्सन- धरना को संबोधित करते संघ के जिला सचिव प्रतिनिधि, सुपौल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया.संघ के पूर्व जिला सचिव सत्य नारायण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित धरना के दौरान शिक्षकों द्वारा समान काम […]
फोटो -12कैप्सन- धरना को संबोधित करते संघ के जिला सचिव प्रतिनिधि, सुपौल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया.संघ के पूर्व जिला सचिव सत्य नारायण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित धरना के दौरान शिक्षकों द्वारा समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगें रखी गयी. धरना कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मांगों के समर्थन में संघ द्वारा आंदोलन प्रारंभ किया गया है, जो 18 अप्रैल तक जिला मुख्यालय में चलेगा.संघर्ष का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया गया है.उन्होंने संघ के इस कदम को आंदोलन की प्रथम सफलता बताते हुए कहा कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा.इस अवसर पर प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ प्रणव कुमार सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य गोपाल कुमार झा, अंतरविद्यालय परीक्षा समिति के सचिव मिश्री लाल यादव, दिलीप कुमार दिनकर, डॉ विंदेश्वर मंडल, संतोष कुमार, इंद्र नारायण मेहता, संगीता कुमारी, मो जावेद, वीरेंद्र कुमार, सुधाकर झा, राजीव कुमार, प्रभाष कुमार, रूपेश पाठक आदि उपस्थित थे.