मां ही होती है बच्चों की सबसे बेहतर मित्र

सुपौल: जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में महिला थाना की ओर से बुधवार को किशोरियों और महिलाओं में परिस्थिति जन्य आत्मसुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता हेतु सशक्तीकरण सभा का आयोजन किया गया. सभा में नवोदय विद्यालय की छात्रएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं. अध्यक्षता महिला थानाध्यक्ष प्रेम लता भूपाश्री ने की. श्रीमती भूपाश्री ने कहा कि नारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:56 AM
सुपौल: जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में महिला थाना की ओर से बुधवार को किशोरियों और महिलाओं में परिस्थिति जन्य आत्मसुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता हेतु सशक्तीकरण सभा का आयोजन किया गया. सभा में नवोदय विद्यालय की छात्रएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं.

अध्यक्षता महिला थानाध्यक्ष प्रेम लता भूपाश्री ने की. श्रीमती भूपाश्री ने कहा कि नारी जननी है, लेकिन जिन्हें जन्म दिया जाता है, उन्हीं के हाथों वह शोषित है. अच्छे-बुरे की पहचान की नसीहत देते हुए कहा कि मनु स्मृति में भी लिखा है कि पुरुष कितना भी निकट संबंधी हो, अकेले में नहीं मिलना चाहिए. छात्रओं को बचाव का टिप्स देते हुए कहा कि आज के समय में भरोसे के लायक कोई नहीं होता है.

ऐसे में चिकनी-चुपड़ी बातों से बहकावे में नहीं आयें. सगे-संबंधी ही सबसे बड़े शोषक होते हैं, जिनसे बचने की जरूरत है. इसके अलावा अगर कोई शारीरिक शोषण करे, तो तत्काल उसका विरोध करना चाहिए. अपनी समस्याओं को अपनी मां के साथ साझा करें, क्योंकि मां ही सबसे बेहतर मित्र होती है. मोबाइल फोन के इस्तेमाल में भी सावधानी बरतें. सेल फोन पर बातचीत में संयम बरतें. मौके पर प्रभारी प्राचार्य आरएन ठाकुर, राजेश प्रसाद, ममता सिंह, सुमन कुमार, महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रतिभा कुमारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version