दो घरों से हुई हजारों की चोरी
जदिया. बुधवार की रात चोर दो अलग-अलग घरों से हजारों रुपये मूल्य के सामान चुरा लिये. जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी कमलेश्वरी यादव के घर में रखे पांच बक्सों एवं एक ट्रंक का ताला तोड़ कर 15 हजार रुपये नकद सहित जेवरात, कीमती कपड़े आदि चोर चुरा ले गये. वहीं वार्ड नंबर 04 […]
जदिया. बुधवार की रात चोर दो अलग-अलग घरों से हजारों रुपये मूल्य के सामान चुरा लिये. जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी कमलेश्वरी यादव के घर में रखे पांच बक्सों एवं एक ट्रंक का ताला तोड़ कर 15 हजार रुपये नकद सहित जेवरात, कीमती कपड़े आदि चोर चुरा ले गये. वहीं वार्ड नंबर 04 निवासी खेदन यादव के घर से चोरों ने 6500 रुपये नकद सहित जेवरात, कपड़ा, वर्तन आदि चुरा ले गये. सअनि राजेंद्र राम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.