राज्य सरकार का रवैया अड़ियल
सुपौल : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला शाखा की ओर से चल रहा चार दिवसीय धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी समाहरणालय मुख्य द्वार पर जारी रहा. शुक्रवार को वीरपुर अनुमंडल के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो मुमताज आलम ने की. […]
सुपौल : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला शाखा की ओर से चल रहा चार दिवसीय धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी समाहरणालय मुख्य द्वार पर जारी रहा. शुक्रवार को वीरपुर अनुमंडल के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो मुमताज आलम ने की.
श्री आलम ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन राज्य सरकार को देना ही होगा. इसके लिए किसी समझौते की आवश्यकता नहीं है. जिला सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे मामले में राज्य सरकार का रवैया अड़ियल है. एक ही विद्यालय में दो तरह के शिक्षक रहने से शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है. संघ की सदस्य गीता मिश्र ने कहा कि सभी शिक्षक हैं,
कोई नियोजित और कोई नियमित नहीं हैं. इस खाई को समाप्त करने की जरूरत है. ललित बालिका विद्या पीठ गणपतगंज के शिक्षक भास्कर राम ने गीतों के माध्यम से धरना में शामिल सदस्यों की हौसला अफजायी की. संचालन अरुण कुमार ने किया. मौके पर संगीता कुमारी, महेंद्र प्रसाद यादव, सुजीत मिश्र, वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, लगन देव सिंह, हरेराम मंडल, डॉ प्रणव कुमार सिंह, मिश्री लाल यादव आदि मौजूद थे.