आंधी -पानी से भाड़ी क्षति, एक जख्मी

फोटो-10कैप्सन- आंधी के दौरान ऑटो पर गिरा विशालकाय पेड़ प्रतिनिधि,सुपौल जिले में शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश ने भारी तबाही मचायी है. कई जगहों पर सड़क पर पेड़ गिरने से शनिवार को लोगों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कई घरों को भी व्यापक क्षति पहुंची है. सदर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 8:04 PM

फोटो-10कैप्सन- आंधी के दौरान ऑटो पर गिरा विशालकाय पेड़ प्रतिनिधि,सुपौल जिले में शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश ने भारी तबाही मचायी है. कई जगहों पर सड़क पर पेड़ गिरने से शनिवार को लोगों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कई घरों को भी व्यापक क्षति पहुंची है. सदर प्रखंड अंतर्गत एकमा पंचायत के भथनियां गांव में कई महादलितों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं बभनगामा निवासी उर्मिलेश झा के ऑटो पर वृक्ष गिरने से वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आंधी के दौरान घर का बांस व चदरा गिरने से चमरू सादा के 10 वर्षीय पुत्र किशोर कुमार जख्मी हो गया. जख्मी किशोर का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर कराने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा कई जगहों पर बारिश के साथ गिरे ओले ने फसलों को भी भारी क्षति पहुंचायी है.

Next Article

Exit mobile version