एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराने का निर्देश
सुपौल: उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि दवा उपलब्ध कराने के उपरांत उन्हें इससे अवगत कराया जाय. मालूम हो कि नगर सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व उप मुख्य पार्षद मनोज कुमार जैन ने डीडीसी से […]
सुपौल: उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि दवा उपलब्ध कराने के उपरांत उन्हें इससे अवगत कराया जाय.
मालूम हो कि नगर सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व उप मुख्य पार्षद मनोज कुमार जैन ने डीडीसी से इस बाबत अनुरोध किया था. उन्होंने सदर अस्पताल में एआरभी कराने की मांग करते हुए कहा था कि कई स्थानों से लोगों को कुत्ता काटने की शिकायत आती है. जिसके बाद अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं होती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.