सीता राम बने कातिब संघ के अध्यक्ष
सिमराही. गणपतगंज निबंधन कार्यालय परिसर में शनिवार को कातिबों की बैठक हुई. बैठक में संघ के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य का चयन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से कातिबों ने सीता राम दास को अध्यक्ष, विपिन बिहारी को उपाध्यक्ष एवं सिकेंद्र प्रसाद यादव को सचिव चुना. इस अवसर पर हरेराम लाभ, नवल किशोर दास, राम […]
सिमराही. गणपतगंज निबंधन कार्यालय परिसर में शनिवार को कातिबों की बैठक हुई. बैठक में संघ के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य का चयन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से कातिबों ने सीता राम दास को अध्यक्ष, विपिन बिहारी को उपाध्यक्ष एवं सिकेंद्र प्रसाद यादव को सचिव चुना. इस अवसर पर हरेराम लाभ, नवल किशोर दास, राम कृष्ण दास, गजेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश, गणेश यादव, संतोष कुमार, जगत बिहारी दास, राधेश्याम मंडल, राधे चौधरी, मो उमर, अरुण कुमार कर्ण, चंद्र लाल दास आदि मौजूद थे.