बाइक से 40 लीटर व कार से 216 लीटर शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:01 PM

बलुआ बाजार ललितग्राम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक पर लदे 40 लीटर व मारुति कार से 216 लीटर नेपाली दिलवाले सोफी शराब बरामद किया. इस क्रम में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार तस्कर बलुआ थाना क्षेत्र निवासी मो अशरफ है. जानकारी मुताबिक ललितग्राम पुलिस को सूचना मिली कि एनएच के रस्ते शराब तस्कर होने वाली है. सूचना सत्यापन हेतु पुलिस चिन्हित स्थल पर पहुंची. जहां एनएच 27 मुख्य मार्ग पर मिर्चैया नदी के समीप एक मारुति कार में 216 लीटर नेपाली शराब व एनएच 27 मुख्य मार्ग पर मधुबनी मोड के समीप एक बाइक से 135 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक मारुति से 216 लीटर व एक बाइक से 135 बोतल शराब बरामद किया गया. इस क्रम में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version