त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के जागुर वार्ड नंबर 11 में बाइक की ठोकर से एक महिला घायल हो गई. घटना गुरुवार की संध्या साढ़े चार बजे की बताई जाती है. घायल महिला की पहचान जागुर वार्ड नंबर 11 निवासी सुशील पंडित की 40 वर्षीया पत्नी मंजुला देवी के रूप में हुई है. जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घायल के परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर के आगे ग्रामीण सड़क के किनारे खड़ी थी, इसी क्रम में बभनगामा से त्रिवेणीगंज की ओर एनएच सड़क पर जा रहे तेज रफ्तार से बाइक चला रहे चालक ने महिला को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई. घायलों को परिजनों द्वारा इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ उमेश कुमार यादव द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है