नियोजित शिक्षकों का पांचवें दिन भी धरना जारी

फोटो-08कैप्सन- छातापुर में धरना पर बैठे नियोजित शिक्षकप्रतिनिधि, सुपौल बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की प्रखंड इकाई द्वारा बीआरसी परिसर में जारी अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:04 PM

फोटो-08कैप्सन- छातापुर में धरना पर बैठे नियोजित शिक्षकप्रतिनिधि, सुपौल बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की प्रखंड इकाई द्वारा बीआरसी परिसर में जारी अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर पंकज प्रभात, अभिमन्यु झा, पंकज चौधरी, हुस्न परवेज, प्रशांत पाठक, प्रभात कुमार रमण, वीभा सिंह, बबीता कुमारी, प्रीति कुमारी, गणेश यादव, रिंकी कुमारी, रानी कुमारी, रश्मि राजेंद्र आदि उपस्थित थे. छातापुर प्रतिनिधि के अनुसार, समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. प्रखंड कार्यालय के समीप यात्री शेड में आयोजित धरना कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई. धरना में मौजूद संघ के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा वेतनमान की अधिसूचना जारी नहीं की जाती तब तक अनवरत आंदोलन चलता रहेगा. धरना में नागमंती कुमारी, विमल कुमारी,विभा कुमारी, मंजू देवी, आभा कुमारी, अनुपमा कुमारी, विभा कुमारी, गीता कुमारी, रश्मि कुमारी, निभा देवी, दिलमोहन पासवान, चंद्रशेखर आजाद, सुरेश कुमार, गिरानंद राम, अलख अकेला, बैद्यनाथ हिमांशु , विनोद यादव, राम विलास यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version