रंधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट का जिले में भव्य आयोजन
सुपौल. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित रंधीर वर्मा अंडर -19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2015 के तहत ग्रुप इ का मैच स्थानीय सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में खेला जायेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शशि भूषण सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को चलने वाले इस प्रतियोगिता में सुपौल के अलावा सहरसा, मधेपुरा, खगडि़या, […]
सुपौल. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित रंधीर वर्मा अंडर -19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2015 के तहत ग्रुप इ का मैच स्थानीय सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में खेला जायेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शशि भूषण सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को चलने वाले इस प्रतियोगिता में सुपौल के अलावा सहरसा, मधेपुरा, खगडि़या, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज व अररिया जिला की टीम भाग लेगी. प्रतियोगिता के दौरान आठ मैच खेले जायेंगे. सभी मैच 45 ओवर का होगा. निर्णायक की भूमिका बीसीए पैनल के अंपायर करेंगे. मैच के सफल आयोजन में प्रायोजक जितेंद्र कुमार झा, संतोष प्रधान, पवन कुमार झा, अरुण कुमार सिंह, शंकर भूवन सिंह व मो कैफी आजमी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.