एसआइएस शिविर के प्रथम दिन 30 युवकों को मिला नियुक्ति पत्र
सुपौल. जिला नियोजनालय में निजी क्षेत्र में जिले के युवकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से दो दिवसीय शिविर का आयोजन मंगलवार से शुरू हुआ. एसआइएस कंपनी द्वारा आयोजित इस शिविर में सुरक्षा गार्ड की भरती प्रारंभ की गयी. जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने शिविर का उद्घाटन करते कहा कि निजी क्षेत्र में नौकरियों […]
सुपौल. जिला नियोजनालय में निजी क्षेत्र में जिले के युवकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से दो दिवसीय शिविर का आयोजन मंगलवार से शुरू हुआ. एसआइएस कंपनी द्वारा आयोजित इस शिविर में सुरक्षा गार्ड की भरती प्रारंभ की गयी. जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने शिविर का उद्घाटन करते कहा कि निजी क्षेत्र में नौकरियों की भरमार है. बेरोेजगारों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए. भरती अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 30 युवकों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. बताया कि भरती प्रक्रिया 22 अप्रैल को भी चलेगी. मौके पर जीफोरएस के भरती अधिकारी ओपी शर्मा, आनंद मोहन झा, आदर्श कुमार, सरोज कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.