आठवें दिन भी नहीं हुआ उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन

फोटो -9कैप्सन- मूल्यांकन केंद्र पर धरना देते माध्यमिक शिक्षकप्रतिनिधि, सुपौल.जिला मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय व हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर आठवें दिन भी मैट्रिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य बाधित रहा. मूल्यांकन कार्य से जुड़े शिक्षकों ने मांग के समर्थन में मूल्यांकन केंद्र पर धरना दिया. उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल केंद्र पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 5:04 PM

फोटो -9कैप्सन- मूल्यांकन केंद्र पर धरना देते माध्यमिक शिक्षकप्रतिनिधि, सुपौल.जिला मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय व हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर आठवें दिन भी मैट्रिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य बाधित रहा. मूल्यांकन कार्य से जुड़े शिक्षकों ने मांग के समर्थन में मूल्यांकन केंद्र पर धरना दिया. उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल केंद्र पर बहिष्कार कार्य का नेतृत्व मूल्यांकन समन्वयक सत्य नारायण यादव व हीरा नाथ मिश्र ने किया.मौके पर धरना को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय संयुक्त सचिव प्रणव कुमार सिंह ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा.मूल्यांकन समन्वयक श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार को बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है.विलंब से परिणाम प्रकाशित होने से वे राज्य के बाहर नामांकन से वंचित रह जायेंगे. संघ के आह्वान पर पटना में आहूत धरना कार्यक्रम में भाग लेने शिक्षकों का दल मंगलवार की रात पटना के लिए रवाना हुआ.धरना में अरुण कुमार, शैलेंद्र कुमार, मो जावेद, इंद्रमोहन ठाकुर, प्रिया कुमारी, शमशाद आलम, गायत्री कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अनिल कुमार यादव, प्रभु कुमार, देव नारायण मंडल, परिणीता कुमारी, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार आदि भाग ले रहे थे.

Next Article

Exit mobile version