तैलिक साहू समाज ने जताया हर्ष
फोटो-06 कैप्सन- बैठक में मौजूद संगठन के सदस्य प्रतिनिधि,सुपौल. जिला तैलिक साहू सभा की बैठक स्थानीय सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार को जिलाध्यक्ष महेंद्र साहू की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अध्यक्ष श्री साहू ने तैलिक साहू समाज अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि […]
फोटो-06 कैप्सन- बैठक में मौजूद संगठन के सदस्य प्रतिनिधि,सुपौल. जिला तैलिक साहू सभा की बैठक स्थानीय सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार को जिलाध्यक्ष महेंद्र साहू की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अध्यक्ष श्री साहू ने तैलिक साहू समाज अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान में आगामी 26 अप्रैल को आयोजित होने वाली रैली के पूर्व ही राज्य कैबिनेट ने विगत 12 वर्षों से चली आ रही हमारी मांगों को स्वीकृत कर लिया है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का धन्यवाद किया. बैठक के दौरान समाज के सदस्यों द्वारा एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर एवं मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया है. मौके पर उपाध्यक्ष मनोज साहू व चंदेश्वर साहू, वीरेंद्र साहू, हरि नंदन साहू, जगदेव साहू, उमेश साहू, सुनिता देवी, प्रो राजेंद्र साहू, दिनेश साहू, प्रभु साहू, जागेश्वर साहू आदि मौजूद थे.