अभियान के तहत 43 हजार पशुओं का हुआ टीकाकरण
सरायगढ़. पशुओं की रक्षा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में 10 से 22 अप्रैल तक खुरपका, मुंह पका रोग निरोधी वैक्सीन (एफएमडी) 43 हजार पशुओं को दिया गया. यह जानकारी भ्रमणशील पशु चिकित्सक सह टीकाकरण प्रभारी डॉ आनंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 28 कर्मियों को इस अभियान में लगाया गया था. […]
सरायगढ़. पशुओं की रक्षा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में 10 से 22 अप्रैल तक खुरपका, मुंह पका रोग निरोधी वैक्सीन (एफएमडी) 43 हजार पशुओं को दिया गया. यह जानकारी भ्रमणशील पशु चिकित्सक सह टीकाकरण प्रभारी डॉ आनंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 28 कर्मियों को इस अभियान में लगाया गया था.
जबकि विभाग द्वारा 43 हजार वैक्सीन उपलब्ध कराया गया था. विभाग के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में पशुओं की संख्या 47325 हैं. डॉ कुमार ने बताया कि गर्भवती पशु, चार महीने से कम आयु के बछड़े-बछिया तथा बीमार या कमजोर पशु को टीकाकरण नहीं करने का निर्देश दिया गया था.