तूफान पीडि़तों को मिले समुचित मुआवजा : कार्तिक
फोटो -05 – कैप्सन- कार्तिक सिंह का फाइल फोटो प्रतिनिधि, सुपौलजिले के विभिन्न भागों में मंगलवार की रात आये भीषण आंधी तूफान के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.जिससे किसानों को काफी क्षति हुई है और उनके अरमानों पर पानी फिर गया है. भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कार्तिक कुमार सिंह ने सरकार […]
फोटो -05 – कैप्सन- कार्तिक सिंह का फाइल फोटो प्रतिनिधि, सुपौलजिले के विभिन्न भागों में मंगलवार की रात आये भीषण आंधी तूफान के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.जिससे किसानों को काफी क्षति हुई है और उनके अरमानों पर पानी फिर गया है. भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कार्तिक कुमार सिंह ने सरकार से पीडि़त किसानों को अविलंब समुचित मुआवजा देने की मांग किया है.श्री सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मंगलवार की रात आये भीषण तूफान से कोसी और सीमांचल में बड़ी तबाही हुई है.उन्होंने जिले के बकौर और गोपालपुर में जा कर पीडि़त परिवारों से मुलाकात की है व कहा है कि तूफान से जिस प्रकार का नुकसान हुआ है, उसे देखते हुए राज्य सरकार को व्यापक पैमाने पर राहत कार्य चलाना चाहिए. सरकार ने मृतक के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है, लेकिन इसे अविलंब सरजमीन पर उतारना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार को असंवेदनशील बताते हुए कहा है कि कोसी पीडि़त आज भी मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं.अब ऐसा नहीं होना चाहिए अन्यथा आंदोलन किया जायेगा.