मारपीट में आधा दर्जन जख्मी
छातापुर . थाना क्षेत्र के चुन्नी पंचायत वार्ड 06 में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार उधार में दिये रुपये वापस मांगने पर […]
छातापुर . थाना क्षेत्र के चुन्नी पंचायत वार्ड 06 में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार उधार में दिये रुपये वापस मांगने पर पैदा हुए विवाद में रघुनी मंडल पक्ष के बैद्यनाथ मंडल, वीरेंद्र मंडल सहित आधा दर्जन लोगों ने मनोज कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, विनोद कुमार यादव व रंजू देवी के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया. बीच बचाव करने आये अनिल यादव भी घायल हुए. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने कहा कि मामले की छानबीन कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.