12 फर्जी अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
छातापुर . प्रखंड शिक्षक नियोजन 2014 के दौरान टीइटी का अवैध प्रमाण पत्र समर्पित करने वाले 12 अभ्यर्थियों पर छातापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम के निर्देश पर बीडीओ छातापुर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पूर्णिया के हाट थाना अंतर्गत प्रभात कॉलोनी निवासी धीरज गांधी, राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी दिलीप कुमार […]
छातापुर . प्रखंड शिक्षक नियोजन 2014 के दौरान टीइटी का अवैध प्रमाण पत्र समर्पित करने वाले 12 अभ्यर्थियों पर छातापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम के निर्देश पर बीडीओ छातापुर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पूर्णिया के हाट थाना अंतर्गत प्रभात कॉलोनी निवासी धीरज गांधी, राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी दिलीप कुमार मेहता, अररिया जिले के भरगामा थाना अंतर्गत नवटोल धनेश्वरी निवासी अशोक कुमार, पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी नागेश्वर कुमार, प्रतापगंज के विक्रांत कुमार, भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबन्नी निवासी मुकेश कुमार यादव, बिसहरिया पट्टी निवासी खिरत चंद दास, फुलपरास थाना क्षेत्र के द्वारण निवासी उदय शंकर यादव के अलावे दो विषयों से आवेदन समर्पित करने वाले राघोपुर थाना क्षेत्र के चिलौनी निवासी स्नेहा कुमारी व रतनपुर निवासी अदिति जीवन के नाम शामिल हैं. बीडीओ ने बताया कि नियोजन के लिए प्राप्त आवेदनों का जिला द्वारा अनुमोदन देने के दौरान सत्यापन में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ.