बच्ची की मौत, दूल्हा-दुल्हन घायल

फोटो-13,14,15,16 . कैप्सन- दुर्घटनाग्रस्त सूमो, अस्पताल में इलाजरत जख्मी दूल्हा-दुल्हन व अन्य, एंबुलेंस में रेफर किये गये जख्मी-मातम . बरात से लौट रही सुमो दुर्घटनाग्रस्त-हादसे में 11 बराती जख्मीप्रतिनिधि, सरायगढ़एनएच 57 पर सड़क महासेतु पर बरात से लौट रही टाटा सूमो ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे इसमें सवार 10 वर्षीया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:04 PM

फोटो-13,14,15,16 . कैप्सन- दुर्घटनाग्रस्त सूमो, अस्पताल में इलाजरत जख्मी दूल्हा-दुल्हन व अन्य, एंबुलेंस में रेफर किये गये जख्मी-मातम . बरात से लौट रही सुमो दुर्घटनाग्रस्त-हादसे में 11 बराती जख्मीप्रतिनिधि, सरायगढ़एनएच 57 पर सड़क महासेतु पर बरात से लौट रही टाटा सूमो ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे इसमें सवार 10 वर्षीया एक बच्ची की मौत हो गयी.वहीं दूल्हा व दुल्हन समेत बरात में शामिल ग्यारह लोग जख्मी हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार पीएचसी में किया गया. जिसमें से गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को रेफर कर दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.जानकारी अनुसार पिपरा प्रखंड के रतौली गांव से बरात मरौना प्रखंड के छर्रापट्टी गांव गयी थी. गुरुवार की देर शाम दुल्हन लेकर बरात लौट रही थी. सूमो ने (बीआर19बी/1577) सड़क महासेतु पर साइड लेने के क्रम में आगे जा रहा ट्रक (जेएच16बी/4786) को ठोकर मार दी. घटना में रतौली के बच्चु मुखिया की बेटी आरती की मौत मौके पर ही हो गयी. वाहन पर सवार दूल्हा अरुण कुमार, दुल्हन ममता कुमारी, बरात रामरतन मुखिया, दीपक कुमार, रंजीत मुखिया, देवेंद्र मुखिया, रवींद्र मुखिया, रतन मुखिया, भगवानदेव मुखिया, इंदेश्वर मुखिया, भरत कुमार जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version