शिक्षकों ने किया काम का बहिष्कार

सुपौल : नियोजित शिक्षकों की मांग समान काम के लिए समान वेतन के समर्थन में प्रखंड शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने शुक्रवार को विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार किया. शिक्षक विद्यालय आये और उन्होंने अपनी उपस्थिति भी पंजी पर दर्ज करायी. लेकिन बच्चों को पढ़ाने से इनकार कर दिया. इस वजह से निराश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:33 AM
सुपौल : नियोजित शिक्षकों की मांग समान काम के लिए समान वेतन के समर्थन में प्रखंड शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने शुक्रवार को विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार किया. शिक्षक विद्यालय आये और उन्होंने अपनी उपस्थिति भी पंजी पर दर्ज करायी. लेकिन बच्चों को पढ़ाने से इनकार कर दिया. इस वजह से निराश बच्चे अपने घर को लौट गये. शिक्षकों के बहिष्कार की वजह से स्कूलों में एमडीएम भी प्रभावित हुआ.
प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो इरफानुल हौदा एवं सचिव गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि समान काम के लिए समान वेतन के अलावा अन्य तीन मांगों के समर्थन में यह बहिष्कार और अवकाश कार्यक्रम रखा गया है. कहा कि संघ नियोजित शिक्षकों की लड़ाई में उनके साथ है.
निर्मली प्रतिनिधि अनुसार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अनुमंडल के दोनों प्रखंड निर्मली व मरौना के शिक्षक सांकेतिक हड़ताल पर रहे.
इस दौरान शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य को बंद रखा. शिक्षण कार्य बंद रहने से विद्यालय सुनसान दिखाई पड़ रहा था. मौके पर उपस्थित शिक्षक संघ के अंचल सचिव रामावतार साह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग पर सरकार के विरुद्ध संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version