आपदा पीडि़तों के प्रति संवेदनशील है केंद्र सरकार : शाहनवाज
फोटो-03कैप्सन- पत्रकारों को संबोधित करते शहनवाज हुसैनपिपरा. उत्तरी भारत व नेपाल में आये भूकंप व इससे हुई क्षति के प्रति केंद्र सरकार संवेदनशील है. पीडि़तों को पूरी सहायता प्रदान की जायेगी. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दौरे के क्रम में कोसी निरीक्षण भवन में मीडिया […]
फोटो-03कैप्सन- पत्रकारों को संबोधित करते शहनवाज हुसैनपिपरा. उत्तरी भारत व नेपाल में आये भूकंप व इससे हुई क्षति के प्रति केंद्र सरकार संवेदनशील है. पीडि़तों को पूरी सहायता प्रदान की जायेगी. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दौरे के क्रम में कोसी निरीक्षण भवन में मीडिया को संबोधित करते कही. श्री हुसैन ने कहा कि भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल है, जहां व्यापक क्षति हुई है. भारत सरकार द्वारा नेपाल को भी आपदा से निबटने के लिए भरपूर सहायता प्रदान की जा रही है. मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कोसी क्षेत्र में लंबित रेल परियोजनाओं में तेजी लाने की बात कही. कहा कि आमान परिवर्तन के साथ ही वीरपुर-बिहपुर एनएच-106 का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जायेगा. बताया कि बिहपुर से उदाकिसुनगंज के बीच करीब 31 किमी लंबे सड़क के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने बिहार की राजनीति पर चर्चा करते कहा कि भाजपा की लोकप्रियता के भय से विपक्षी दलों द्वारा महागंठबंधन किया गया है. नये दल को समधी पार्टी की संज्ञा देते उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राजद और जदयू का नामो-निशान मिटने वाला है. उन्होंने उक्त चुनाव में क्षेत्र के 40 से अधिक सीटों पर भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व विधायक दीनबंधु प्रसाद यादव, प्रांतीय सदस्य डॉ विजय शंकर चौधरी, मनोज पाठक, गिरीश चंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, राज कुमार पोद्दार, प्रमोद चौधरी, पिंटू मंडल, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.