माइक्रोफाइनेंस कर्मी से 41,222 की लूट

घटना के बाद आनंद कुमार ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:29 PM

किशनपुर. थाना क्षेत्र के सोहागपुर व चौहट्टा के बीच बुधवार की रात माइक्रोफाइनेंस कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड के फील्ड कर्मी आनंद कुमार से 41 हजार 222 की लूट हो गयी. घटना के बाद आनंद कुमार ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आनंद कुमार ने आवेदन में बताया कि रात 9:15 बजे वह कलेक्शन की राशि सुपौल कार्यालय जमा करने के लिए किशनपुर चौक से सुपौल जा रहे थे. सोहागपुर पेट्रोल पंप से करीब 300 मीटर आगे, दो बाइक सवार व्यक्तियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका. रुकते ही पीछे बैठे व्यक्ति ने हथियार निकालकर आनंद कुमार की कमर पर सटा दिया और उनकी जेब से 41 हजार 222 और मोबाइल निकाल लिया. हालांकि, मोबाइल लौटा दिया. इसके बाद बाइक की चाबी निकालकर वे सुपौल की तरफ भाग गये. अंधेरे की वजह से बाइक का रंग स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन वह फिक्स्ड हेडलाइट मॉडल की पल्सर बाइक प्रतीत हो रही थी. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version