एक को हम कार्यकर्ता फोरलेन पर देंगे महाधरना

फोटो-23कैप्सन- बैठक में मौजूद हम कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौल हिंदुस्तानी आवाम मोरचा की बैठक मंगलवार को बीबीसी कॉलेज परिसर में पार्टी के जिला संयोजक डॉ अमन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक मई को मोरचा द्वारा मधुबनी जिले में अररिया संग्राम के निकट एनएच-57 पर आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह सह महा धरना को सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:05 PM

फोटो-23कैप्सन- बैठक में मौजूद हम कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौल हिंदुस्तानी आवाम मोरचा की बैठक मंगलवार को बीबीसी कॉलेज परिसर में पार्टी के जिला संयोजक डॉ अमन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक मई को मोरचा द्वारा मधुबनी जिले में अररिया संग्राम के निकट एनएच-57 पर आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह सह महा धरना को सफल बनाने पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया. जिला संयोजक डॉ कुमार ने बताया कि फोर लेन पर आयोजित इस महा धरना में सुपौल, अररिया, दरभंगा व मधुबनी जिले के हजारों कार्यकर्ता, पीडि़त किसान एवं संविदा कर्मी भाग लेंगे. मुजफ्फरपुर के बीच एनएच में पड़ने वाली जमीन का उचित मुआवजा, कोसी के स्थायी समाधान, संविदा कर्मी, नियोजित व योजना आधारित कर्मी की सेवा स्थायी करने तथा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के कार्यकाल में कैबिनेट द्वारा लिये गये 34 फैसलों को लागू कराने की मांग को लेकर सत्याग्रह व महा धरना आयोजित किया गया है. उक्त कार्यक्रम मे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, मोरचा के प्रदेश संयोजक वृषिण पटेल, शकुनी चौधरी, नीतीश मिश्रा, नरेंद्र सिंह, महाचंद्र सिंह, सम्राट चौधरी, शाहिद अली खां, विनय बिहारी, दिनेश कुशवाहा, जगदीश शर्मा आदि शिरकत करेंगे. जिला संयोजक ने महा धरना में हजारों की संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर विद्यानंद भारती, सुधीर कुमार मिश्र, मधु यादव, एम इजहार, फुलेंद्र यादव, रमेश पांडेय, सदा नंद यादव, नरेश कुमार राम, सिकेंद्र यादव,दीप नारायण यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version