किसानों को मिलेगी फसल क्षति अनुदान
निर्मली अनुमंडल अन्तर्गत मरौना प्रखंड क्षेत्र में विगत दिनों हुई ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से किसानों के फसल की क्षति के आकलन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बुधवार को वरीय उप समाहहर्ता व प्रखंड प्रभारी गोपाल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई.बैठक में उपस्थित सी.ओ. अवध किशोर ठाकुर, प्रखंड कृषि […]
निर्मली अनुमंडल अन्तर्गत मरौना प्रखंड क्षेत्र में विगत दिनों हुई ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से किसानों के फसल की क्षति के आकलन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बुधवार को वरीय उप समाहहर्ता व प्रखंड प्रभारी गोपाल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई.बैठक में उपस्थित सी.ओ. अवध किशोर ठाकुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामानंद दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में असामयिक वर्षा व ओलावृष्टि से प्रखंड क्षेत्र के 2,764 एकड़ में लगी किसानों के गेहुँ की फसल बर्बाद हो गयी. किसानों से प्राप्त फसल क्षति के आवेदन पत्र का पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा जाँच कराया जा रहा है. जांच के बाद फसल क्षति का मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान किया जायेगा. कहा कि फसल क्षति के लाभुक किसानों को दस दिनों के अन्दर बैंक खाता की छायाप्रति एवं पहचान-पत्र की छायाप्रति प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा. बताया कि प्रति हेक्टेयर असिंचित फसल क्षति वाले कृषकों को 6,800 रुपए तथा सिंचित फसल क्षति वाले कृषकों के बीच 13,500 रुपए अनुदान दिया जाएगा. प्रत्येक दिन किसानों से प्राप्त 40 आवेदनों को ऑनलाईन किया जा रहा है. मौके पर कृषि सहायक बीरेन्द्र कुमार, अंचल सहायक दयानंद मोची, विपिन कुमार राम, महादेव राम, हबीबुर्र रहमान, त्रिलोचन झा आदि उपस्थित थे.