महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ, निकली कलश यात्रा

फोटो-09कैप्सन- कलश यात्रा में शामिल महिलाएंत्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत स्थित डिबहार स्थान कुमियाही परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को हुआ. मौके पर 351 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मलहनमां गांव के बजला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:05 PM

फोटो-09कैप्सन- कलश यात्रा में शामिल महिलाएंत्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत स्थित डिबहार स्थान कुमियाही परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को हुआ. मौके पर 351 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मलहनमां गांव के बजला धार से जल भर कर पुन: मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. इसके उपरांत अयोध्या से आये यज्ञाचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की शुरुआत की गयी. यज्ञ स्थल पर 108 देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. जिसमें हनुमान जी की 24 फीट उंची प्रतिमा शामिल है. इसके अलावा यज्ञ स्थल पर कई दुकानें व स्टॉल लगाये गये हैं. आयोजन समिति के दीप नारायण मंडल ने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रतिदिन वृंदावन से आये रामलीला मंडली द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. कार्यक्रम की सफलता में समिति के अध्यक्ष जुलूम मंडल, सचिव सरयुग साह, देव नारायण मंडल, सूर्य नारायण मंडल, शंभु पासवान, सत्य नारायण मंडल, अभिनारायण मंडल, अशोक कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, सुमन कुमार आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version