अवैध रूप से की जा रही हरे पेड़ों की कटाई
निर्मली. मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 12 में भूदान की जमीन पर लगे शीशम के पेड़ों की अवैध कटाई जारी है. मामले को लेकर ग्राम स्वराज सभा के अध्यक्ष मुसहरू साह सहित अन्य ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगाने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया है. आवेदन […]
निर्मली. मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 12 में भूदान की जमीन पर लगे शीशम के पेड़ों की अवैध कटाई जारी है. मामले को लेकर ग्राम स्वराज सभा के अध्यक्ष मुसहरू साह सहित अन्य ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगाने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया है. आवेदन में कहा गया है कि बिहार भूदान यज्ञ कमेटी की जमीन पर पूर्व से शीशम के पेड़ लगे हुए हैं, जो करीब 35-40 वर्ष पुराने हंै. इन हरे वृक्षों की जबरन कटाई वार्ड नंबर 12 निवासी रतन बजाज द्वारा की जा रही है. प्राप्त शिकायत के आलोक में अंचलाधिकारी नरेश कुमार झा ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण के बाद पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी. सीओ श्री झा ने बताया कि रोक के बावजूद पेड़ों की कटाई जारी रहने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.