चालकों ने एसएच को किया जाम
जदिया: सरकार द्वारा जारी आदेश के विरोध में गुरुवार को वाहन चालकों ने हनुमान मंदिर चौक के समीप रानीगंज-भपटियाही एवं जदिया-बलुआ पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे तक दोनों एसएच के जाम रहने के कारण यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में थानाध्यक्ष द्वारा समझाये जाने पर जाम […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 1, 2015 9:29 AM
जदिया: सरकार द्वारा जारी आदेश के विरोध में गुरुवार को वाहन चालकों ने हनुमान मंदिर चौक के समीप रानीगंज-भपटियाही एवं जदिया-बलुआ पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे तक दोनों एसएच के जाम रहने के कारण यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में थानाध्यक्ष द्वारा समझाये जाने पर जाम समाप्त हुआ. जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
प्रदर्शन में शामिल चालकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी आदेश चालकों के हित में नहीं है. उन्होंने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि इस आदेश के लागू हो जाने के बाद वाहन चालकों को कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. सरकार द्वारा जारी नये आदेश के लागू होने के बाद सड़क दुर्घटना होने पर यदि किसी की मौत हो जाती है, तो इसके लिए वाहन चालक को जिम्मेवार माना जायेगा. इस स्थिति में वाहन चालक को तीन लाख रुपये जुर्माना एवं सात साल के कारावास की सजा हो सकती है. इसी के विरोध में वाहन चालकों ने गुरुवार जदिया बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक पर दोनों एसएच को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने चालकों को समझा कर करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया. इस दौरान उन्होंने चालकों को कानून से संबंधित कई जानकारी दी. इसके बाद चालक जाम समाप्त करने पर राजी हुए.
छातापुर प्रतिनिधि के अनुसार, वाहन चालकों के देशव्यापी चक्काजाम के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में भी वाहनों का चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. चालकों ने तकरीबन घंटे भर के लिए एसएच 91 पर जाम लगा कर आवागमन को बाधित किया. चालक पथ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विधेयक 2014 का विरोध करते उसे वापस लेने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया गया. चालक संघ के सचिव मुरली सिंह के नेतृत्व में दर्जनों चालक ने अपने अपने वाहनों के साथ जाम में शामिल हुए.
मिठाई खाने से दर्जनों लोग बीमार
पिपरा. प्रखंड के दुबियाही पंचायत में बुधवार की शाम विषाक्त मिठाई खाने से दर्जनों लोग बीमार पड़ गये. पीएचसी में उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. दुबियाही निवासी हरिनारायण मंडल की बेटी रिंकू कुमारी की शादी की तिथि 27 अप्रैल को तय थी. तय कार्यक्रम के अनुसार वधु पक्ष द्वारा मिठाई आदि तैयार करवा लिया गया था. इसी बीच 26 अप्रैल को एक निकट संबंधी की मृत्यु हो जाने के कारण शादी की तिथि को आगे के लिए टाल दिया गया. इधर शादी स्थगित होने के उपरांत वधु पक्ष द्वारा बुधवार को पूर्व से बना कर रखे मिठाई को ग्रामीणों के बीच बांट दिया गया. मिठाई खाते ही लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. ग्रामीणों द्वारा बीमार बच्चों व महिलाओं को पीएचसी लाया गया. जहां उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य बतायी जा रही है. बीमार लोगों में प्रिया कुमारी, नंदकिशोर मंडल, वीणा देवी आदि शामिल हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी साह ने बताया कि बीमार सभी लोग खतरे से बाहर हैं.