मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने रखा उपवास
फोटो-05कैप्सन- उपवास कार्यक्रम में उपस्थित नियोजित शिक्षक.किसनपुर. समान काम, समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई ने शुक्रवार को बीआरसी परिसर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया. वहीं उपवास की पूर्व संध्या पर गुरुवार की शाम प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस भी निकाला गया. शुक्रवार को उपवास […]
फोटो-05कैप्सन- उपवास कार्यक्रम में उपस्थित नियोजित शिक्षक.किसनपुर. समान काम, समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई ने शुक्रवार को बीआरसी परिसर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया. वहीं उपवास की पूर्व संध्या पर गुरुवार की शाम प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस भी निकाला गया. शुक्रवार को उपवास व धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों का जारी शोषण के खिलाफ मजदूर दिवस के अवसर पर धरना व उपवास का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि समान काम का समान वेतन सहित अन्य मांगे संघ द्वारा सरकार के समक्ष रखी गयी है. लेकिन विडंबना है कि राज्य सरकार शिक्षकों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि संघ द्वारा लिये गये निर्णय के अनुरूप शिक्षकों की मांगे पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर उपवास कर रहे शिक्षकों का जायजा लिया. इस अवसर पर परमानंद प्रभाकर, खुर्शीद आलम, अंजार आलम, रामधारी शर्मा, महावीर प्रसाद, विभाष झा, राम फुल कुमारी, ललिता कुमारी, सरस्वती कुमारी, रिता कुमारी, मीना कुमारी, डेजी रानी, इशरत जहां, प्रदीप चौधरी, संतोष आनंद, सरोज कुमार, हलधर कुमार, आशुतोष, अर्जुन, दुर्गेश, सोनी आदि मौजूद थे.