मेला कमेटी ने भेजी राहत सामग्री

सुपौल. राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा नेपाल के भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ एक ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी है. शुक्रवार को राहत सामग्रियों से भरे ट्रक को वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मंत्री श्री यादव ने मौके पर कहा कि राज्य के साथ हीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भूकंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 10:51 AM
सुपौल. राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा नेपाल के भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ एक ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी है. शुक्रवार को राहत सामग्रियों से भरे ट्रक को वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मंत्री श्री यादव ने मौके पर कहा कि राज्य के साथ हीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए बिहार सरकार तत्पर है.

मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा एक ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी है. जिसमें 21 हजार 600 पैकेट बिस्कुट शामिल हैं. राहत सामग्री सुपौल से सीधे रक्सौल डीएम को भेजा गया है. जहां से वे इसे नेपाल की राजधानी काठमांडू भेजेंगे. मौके पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधान पार्षद मो हारुण रसीद, डीएम एलपी चौहान, एसपी पंकज कुमार राज, डीडीसी हरिहर प्रसाद, सदर एसडीओ विमल कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व सचिव हेम कांत झा, आरएसएम के प्राचार्य वीसी मिश्र, ओम प्रकाश यादव, वृज लाल मुखिया आदि थे.

Next Article

Exit mobile version