डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
बनाम ईटहरी बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुगमा पुल के नीचे स्थित तिलावे नदी में शनिवार को स्नान करने गये दो नाबालिग सगे भाइयों की मौत हो गयी. मृतक दोनों बालक बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पंचायत स्थित ठड़िया गांव निवासी मो कासिम का 15 वर्षीय पुत्र मो नासिर व 13 वर्षीय मो मोहसीन […]
बनाम ईटहरी
बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुगमा पुल के नीचे स्थित तिलावे नदी में शनिवार को स्नान करने गये दो नाबालिग सगे भाइयों की मौत हो गयी. मृतक दोनों बालक बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पंचायत स्थित ठड़िया गांव निवासी मो कासिम का 15 वर्षीय पुत्र मो नासिर व 13 वर्षीय मो मोहसीन था.
मौसा के घर आये हुए थे दोनों : मृत दोनों बालक सोनवर्षा बाजार स्थित बालू टोला निवासी अपने मौसा मो शोएब के यहां आये हुए थे. शनिवार को दिन के 12 बजे दोनों बालक तिलावे नदी में नहाने चले गये. नहाने के दौरान छोटा भाई मो मोहसीन गहरे पानी में चला गया. उसके बचाओ-बचाओ की आवाज सुनते ही बगल में नहा रहा बड़ा भाई मो नासिर उसे बचाने के लिए लपका. इसी दौरान वह भी गहरे पानी में चला गया.
मशक्कत के बाद निकाला गया शव : घटना की जानकारी मिलते ही सोनवर्षा व ठड़िया के सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी और मृतक के शवों को खोजने का प्रयास किया जाने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही सोनवर्षा के अंचल निरीक्षक रामनाथ प्रसाद व सोनवर्षा थाने के सअनि लालदेव हरिजन सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में बनमा ईटहरी के सीओ रणधीर प्रसाद समेत बनमा ओपी पुलिस भी पहुंची. इसके बावजूद प्रशासन की उपस्थिति में समाजसेवी श्रीकांत झा के प्रयास से दोनों मृतक के शव को बरामद किया जा सका.
आक्रोशित हो गये लोग : शव को सोनवर्षा पीएचसी लाते ही ग्रामीणों ने प्रभारी आयुष चिकित्सक संजय कुमार से तत्काल एंबुलेंस की मांग की. एंबुलेंस उपलब्ध रहने के बावजूद चिकित्सक द्वारा आनाकानी किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चिकित्सक की पिटाई कर दी, जिससे संजय कुमार के सिर व चेहरे पर गहरी चोट आयी है. स्थानीय पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हुआ. तब दोनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सका.