एसडीओ ने सुनी समस्या, दिया निदान का भरोसा
एसडीओ ने सुनी समस्या, निदान का भरोसाजदिया. त्रिवेणीगंज एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा थाना क्षेत्र के खुट गांव पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उसके निदान का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि खुट गांव में सड़क, बिजली आदि समस्याओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से संघर्ष किया जा […]
एसडीओ ने सुनी समस्या, निदान का भरोसाजदिया. त्रिवेणीगंज एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा थाना क्षेत्र के खुट गांव पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उसके निदान का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि खुट गांव में सड़क, बिजली आदि समस्याओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है. इसी के तहत 15 अप्रैल को ग्रामीण युवक संघ खुट के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने जदिया थाना एवं 24 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया था. धरना के दौरान एसडीओ को समर्पित ज्ञापन के आलोक में डॉ झा शनिवार को खुट पहुंचे थे. मौके पर पैक्स अध्यक्ष बलिहारी यादव, हाजी मो अल्लाउद्दीन, मौलाना इलियास, मो ओबैदुल्लाह, अमित भारती आदि उपस्थित थे.